Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
AgraLeaks’s news effect … After 1 month 4 days Shivani was blessed with mother’s lap
अलीगढ़लीक्स (चमन शर्मा).. जैसे ही महुआ खेड़ा थाने से लुहार राजा और उसकी पत्नी रेखा के पास फोन आया कि एक गिरोह पकड़ा गया है और उनसे 5 बच्चे बरामद हुए हैं, लग रहा है कि इनमें आपकी बच्ची शिवानी भी है, आप आकर पहचान करें।
राजा और उसकी पत्नी रेखा को एक आशा की किरण नज़र आई और थाने पहुंच गए, वहां पर बरामद बच्चों में अपनी नन्ही परी शिवानी को देखकर पिता राजा और मां रेखा के खुशी के आंसू छलक आए और मां ने शिवानी को अपनी गोद में उठा लिया, मां की गोद पाकर शिवानी को जो खुशी मिली, उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि 1 महीने 4 दिन से अपनी मां की गोद को तरस रही शिवानी को आखिरकार मां की गोद नसीब हो गई।
विदित है कि आगरालीक्स ने सबसे पहले विगत 25 जून 2021 को सबसे पहले सोती हुई शिवानी को मां के पास से रात में उठा ले जाने की खबर प्राथमिकता से प्रकाशित की थी, उसके बाद विगत 6 जुलाई को आगरालीक्स ने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए रात को मां-बाप जंजीरों से बांधकर रखते थे ताकि कोई उन्हें उठा न ले जाए, यह खबर भी सबसे पहले आगरालीक्स ने प्रकाशित की थी। इसके प्रकाशित होने के बाद अन्य समाचार पत्रों और समाचार माध्यमों में खबर लगी और बच्चों को उठाने वाले गिरोह की तलाश पुलिस ने तेज कर दी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ऑपरेशन खुशी शुरू किया और गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए टीमें गठित कीं। एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी सिटी कुलदीप गुनावत के निर्देशन में सोमवार की रात को रातभर बच्चों को उठाने वाले गिरोह के लिए धरपकड़ चली।
पहली बार इतिहास में एक ही रात में विभिन्न जनपदों से उठाए गए 5 बच्चे बरामद किए और बच्चों को उठाने वाले एक गिरोह को पकड़ा, जिसमें 10 महिलाएं व 6 पुरूष शामिल हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में एटा के दुर्योधन, मध्यप्रदेश के अनिल, हाथरस के शुभम, अलीगढ़ के आकाश, संजय गोयल, धर्मवीर, बबली, नेहा, रश्मी, चांदनी उर्फ राजकुमारी, अनीता, रेखा देवी, गुलुफ्शा उर्फ गुल्लू, जाहिद, रूकसार, हाजरा शामिल हैं।
अलीगढ़ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार थाना महुआखेड़ा मय फोर्स के बोरना तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे, तो मुखबिर खास से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक मोटर साइकिल पर बच्चा चोरी करने के लिए आ रहे हैं । संदिग्ध मोटर साइकिल को रोका गया तो उक्त तीनों व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने घेर घोट कर पकड़ लिया तो पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम दुर्योधन व अनिल व शुभम बताया ।
उक्त अभियुक्तों से गहनता से पूछताँछ करने पर बताया कि आज हम बच्चा चुराने आये थे एवं इससे पहले भी हमने कुछ बच्चे चोरी किये हैं, जिन बच्चों को हम कुछ रूपयों के लाभ के लिए व्यक्तियों को बेंच देते हैं । कुछ बच्चे हमने कुछ समय पहले चोरी किये थे जिनको हम बरामद करा देंगे । प्रभारी निरीक्षक थाना महुआखेड़ा जनपद अलीगढ़ मय फोर्स रवानाशुदा होकर गंगा नगर कालोनी थाना गाँधीपार्क निवासी बबली के घर से 02 बच्चे,01 बच्चा बाबा कालोनी से आकाश के घर से, 01 बच्चा खैर से संजय गोयल के घर से, 01 बच्चा देहलीगेट से जाहिद के घर से बरामद किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बच्चों की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र व 25000 इनाम नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की ।