Agra’s BD Jain Girls College will celebrate Heerak Jayanti Samaroh, The event will run from tomorrow till 20th March…#agranews
आगरालीक्स…आगरा का बीडी जैन गर्ल्स कॉलेज मनाएगा हीरक जयंती समारोह. कल से 20 मार्च तक चलेंगे आयोजन. कल लगेगी करियर चौपाल
बीडी जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज अपनी स्थापना के 75 वर्ष होने पर कार्यक्रम का आयोजन करेगा। बुधवार को कॉलेज में कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। इसमें प्रो. वंदना अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज के हीरक जयंती महोत्सव में सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम 14 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगे। इसमें 14 मार्च को मेधा के सहयोग से करियर चौपाल का आयोजन होगा।
15 मार्च को हेल्प आगरा एवं रोटरी क्लब के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान एवं हीमोग्लोबिन परीक्षण किया जाएगा। एसएन मेडिकल कॉलेज की डॉ. सुरभि गुप्ता छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक करेंगी। पूर्व प्राचार्य प्रो. मीरा अग्रवाल ने बताया कि 16 मार्च को द्वितीय हुनर हाट एवं जर्नल का विमोचन किया जाएगा। 18 मार्च को मुन्ना लाल बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता होगी। प्रो. शिखा श्रीधर ने बताया कि 19 मार्च को सेठ अचल सिंह वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसके साथ की कॉलेज की डॉक्यूमैंट्री “इतिहास के आइने में श्रीमती बी०डी० जैन कॉलेज” का भी विमोचन होगा। मीडिया प्रभारी डॉ. नीलम सिंह के अनुसार 20 मार्च को हीरक जयंती एवं वार्षिकोत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम “उमंग” का आयोजन होगा। इस मौके पर मीडिया प्रभारी डॉ. नीलम कांत मौजूद रहीं।