आगरालीक्स.. चांदी की कीमतों में बेतहाशा तेजी से आगरा के चांदी कारोबार को झटका। चांदी ऑल टाइम हाई पर। कारीगरों को भी नहीं मिल रहा काम।
आगरा के चांदी के आइटमों की है विश्वसनीयता
आगरा में चांदी का बड़ा कारोबार है। सर्राफा बाजार और नमक की मंडी में चांदी की पायल, ब्रेसलेट, जंजीर आदि का काम होता है। आगरा के चांदी के आइटम की गुणवत्ता और विश्वसनीयता अच्छी होने के कारण अन्य राज्यों के शहरों से चांदी कारोबारियों को आर्डर आते हैं, जिनकी मांग के अनुसार सप्लाई की जाती है।
चांदी की कीमतों में तेजी नहीं मिल रहे नये ऑर्डर
आगरा के चांदी कारोबारियों का कहना है कि चांदी के दामों में आई बेतहाशा तेजी के कारण नये ऑर्डर कम आ रहे हैं।
चुनाव का भी कारोबार पर पड़ा है असर
कारोबारियों का कहना है कि चुनाव की वजह से भी कम ऑर्डर आए हैं। इस बीच चांदी के रेट रोजाना बढ़ रहे हैं, जिससे पार्टियां ऑर्डर देने में विचार कर रही हैं। कीमतों में स्थिरता आने के बाद ही बाजार में तेजी आने की संभावना है।
चांदी कारीगरों को भी नहीं मिल पा रहा है काम
कारोबारियों के आर्डर नहीं आने से चांदी के आइटम तैयार करने वाले कारीगरों को भी काम नहीं मिल रहा है। वह दिनभर बैठने के बाद घरों को लौट रहे हैं अथवा इक्का-दुक्का काम आ रहा है।
चांदी के सर्राफा और वायदा बाजार के भाव
इस बीच चांदी आज बुधवार को सर्राफा बाजार में 221 रुपये महंगी होकर 93,094 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई। वायदा बाजार में चांदी दोपहर को 94,593 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई थी। बाजार में फुटकर में भी लगभग यही भाव रहता है।