आगरालीक्स…(1 July 2021 Agra News) आगरा के व्यापारी बोले—हमारे व्यापार को गति देनी है तो सरकार करे ये काम. लोन से हमारे ऊपर ब्याज की मार पड़ेगी, इससे कैसे उबरेंगे हम
लोन देने का किया है ऐलान
कोरोना के कारण आगरा सहित पूरे देश के छोटे कारोबारी इस समय आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं. पिछले डेढ़ साल से कोरोना के कारण व्यापार चौपट है. दो दिन पहले ही वित्त मंत्री सीतारमण ने कोविड के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे कारोबारियों को लोन देने की पेशकश की है लेकिन आगरा के व्यापारियों का कहना है कि लोन से तो हमारे ऊपर ब्याज का और कर्जा हो जाएगा. ये हमारे लिए राहतभरा फैसला नहीं है. इससे तो हम ब्याज के बोझ तले और दब जाएंगे.
10—20% तक का ओवर ड्राफ्ट मिले
आगरा व्यापार मंडल ने वित् मंत्री से आग्रह किया है कि आपने जो छोटे उद्यमियों के लिए लोन के बजाय उन्हें सालाना टर्न ओवर के हिसाब से 10-20% तक का ओवर ड्राफ्ट दिया जाये जिससे इस आर्थिक मंदी से कारोबार में गति मिल सकें और अपने बकाया करों का भुगतान कर सकें. व्यापार मंडल का कहना है कि लोन से व्यापारी के ऊपर फिर से ब्याज की मार पड़ेगी जिससे वह आर्थिक नुकसान से ऊबर नहीं पायेगा. ओवर ड्राफ्ट तो अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल माल करेगा और उन दिनों का ब्याज भरेगा. लोन से व्यापारी के ऊपर चौबीस घंटे ब्याज की तलवार लटकती रहेंगी. व्यापारी तो ओवर ड्राफ्ट भी वापस सरकार को बकाया करों के भुगतान में कर देगा. व्यापारियों का कहना है कि ओवर ड्राफ्ट से सरकार को फायदा ही मिलेगा. क्योंकि उसके पास बकाया करों से पैसा वापस मिल जायेगा. सरकार एक तरफ ओवर ड्राफ्ट देगी दूसरी तरफ उसे बकाया करों का भुगतान मिल जायेगा जिससे सरकार को फायदा ही होगा.
तीसरी लहर आने से पहले चेतावनी
इधर आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने जनता और व्यापारियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया तो वापस से उन्हे फिर से तीसरी बार परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हम तो चाहते हैं कि व्यापारी इसका जोरदार तरीके से मुकाबला करें और वैक्सीनेशन करायें, तभी तो हारेगा कोरोना। आगरा व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए अपनी अपनी संस्थाओं के प्रमुख लोगों से अपील की है कि बाज़ारों में घुम घुमकर लोगों से मास्क पहनने और बाकी के नियमों का पालन करायें.
वित्त मंत्री से मांग करने वालों में आगरा व्यापार मंडल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, कन्हैया लाल राठौर, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, नितेश अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, अशोक मंगवानी, रमन लाल गोयल, संदीप गुप्ता, अतुल बंसल, राजेश अग्रवाल, राजेश सिंघल, राकेश बंसल, देवेन्द्र गोयल आदि पदाधिकारीयो ने अपील की है.