आगरालीक्स …काशी में आगरा के कारोबारी की पत्नी के नाव से गंगा में गिरने के पांच दिन बाद मिला शव, अस्सी घाट पर नाव से गिरी और मार्कण्डेय घाट के सामने गंगा में शव उतराता मिला। ( Agra’s Businessman Wife dead body found Markandey Ghat in Kashi)
आगरा के कमला नगर बी ब्लॉक के रहने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता अपनी 55 साल की पत्नी अर्चना गुप्ता सहित अन्य परिजनों के साथ शनिवार को काशी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए गए थे। रविवार शाम को नाव से गंगा में घाट घूमने के लिए निकले, उसी समय अस्सी घाट पर गंगा आरती चल रही थी। नाव में खड़े होकर वीडियो बनाने पर अर्चना गुप्ता गंगा में गिर गईं। नाव चालक उनके परिवार के अन्य सदस्यों को छोड़कर चला गया था।
पांच दिन बाद मिला शव
अर्चना गुप्ता की तलाश में पुलिस और गोताखोर लगे हुए थे। हादसे के पांच दिन बाद मार्कण्डेय घाट कैथी के सामने अर्चना गुप्ता का शव उतारता मिला, उनकी मौत से परिवार सदमे में है।