आगरालीक्स… आगरा के राजा की मंडी स्टेशन के घुमाव भी जानलेवा हैं, हर महीने चार से पांच हादसे। सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालव के प्लेटफार्म पर दिखाई न देने पर ट्रेन में बैठी बेटी ने किया था फोन, तब हादसे का चला पता। आईएमए का दीपावली मेला स्थगित।
आगरा के गैलाना रोड के रहने वाले लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालव मूल रूप से अजीतपुरा गांव, इरादतनगर के रहने वाले थे। वे यहां पत्नी सरोज सिंह गालव के साथ रह रहे थे। उनकी बड़ी बेटी डॉ. नमिता एसएमएस मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेदर और दामाद डॉ. अपूर्व शर्मा भी डॉक्टर हैं। दूसरे नंबर की बेटी डॉ. अमिता सिंह केजीएमयू और सबसे छोटा बेटा अंकुर सिंह रामा मेडिकल कॉलेज हापुड़ में पढ़ रहा है। डॉ. अमिता की मित्र की दिल्ली में शादी थी, उसे महाकौशल एक्सप्रेस में बिठाने के लिए रविवार सुबह साढ़े छह बजे डॉ. लाखन सिंह गालव राजा की मंडी स्टेशन पर आए थे।
प्लेटफार्म पर दिखाई न देने पर बेटी ने किया फोन
महाकौशल एक्सप्रेस सुबह सात बजे राजा की मंडी स्टेशन पर पहुंची, एसी कोच में बेटी डॉ. अमिता के साथ डॉ. गालव भी चले गए जिससे वह ठीक तरह से बैठ सके। एसी कोच में ट्रेन के चलने का पता नहीं चला, जब वे गेट पर आए तो ट्रेन चलने लगी थी, ट्रेन से उतरते समय वे गिर गए और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में आ गए। बेटी डा. अमिता को प्लेटफार्म पर पिता डॉ. गालव दिखाई नहीं दिए तो उनके नंबर पर कॉल किया, फोन नहीं उठा। दोबारा कॉल करने पर जीआरपी पुलिस कर्मी ने उनकी मौत की जानकारी दी। डॉ. अमिता बिल्लोचपुरा स्टेशन पर उतर गई और राजा की मंडी स्टेशन पर पहुंची। शाम को उनके गांंव में अंतिम संस्कार किया गया।
राजा की मंडी स्टेशन के घुमाव जानलेवा
राजा की मंडी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर घुमाव हैं। इन घुमाव पर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच की दूरी ज्यादा हो जाती है। ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय लोग अक्सर गिर जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हर महीने चार से पांच हादसे हो रहे हैं।
आईएमए का दीपावली मेला स्थगित
हादसे के बाद आईएमए द्वारा आठ नवंबर को प्रस्तावित दीपावली मेला स्थगित कर दिया है।