लोहामंडी क्षेत्र की रहने वाली बैक में कार्यरत एमबीए युवती ने बताया कि 14 साल पहले उसके घर के पास ताजगंज क्षेत्र निवासी उसका दूर का रिश्तेदार युवक रहने आया था। दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। प्रेम संबंध हो गए। 2003 में युवक का एसएन में एमबीबीएस में चयन हो गया। तब उसने कहा कि पढ़ाई पूरी होने के बाद शादी कर लेंगे।
2010 से उसका शारीरिक शोषण करता। गर्भवती होने पर दिल्ली मेें रहने वाली अपनी बहन के घर ले गया। यहां पर खाने में नशीली दवा खिलाकर बेहोश कर दिया। उसका गर्भपात करवा दिया। जानकारी होने पर युवक के पिता ने कहा था कि बेटे की एसएन से एमडी पूरी होने के बाद शादी करा देंगे। 2014 में युवक ने उसे फोन करके जयपुर बुलाया। इसके बाद शादी में 30-35 लाख रुपये खर्च करने को कहा। मगर, उसने इतनी रकम होने से इंकार कर दिया। उसने कहा कि वह भी नौकरी करती है। युवक वर्तमान में जयपुर में एक हास्पिटल में प्रैक्टिस कर रहा है। नवंबर 2015 में युवती को पता चला कि वह किसी और लड़की से शादी कर रहा है। पांच मार्च को शादी है। इस पर युवती ने उसकी मंगेतर के मोबाइल पर फोन करके अपने संबंधों की जानकारी दी। अब युवक उसे धमकी दे रहा है। पीड़ित युवती का कहना है कि वह मंडप में जाकर जहर खाकर जान दे देगी। पीड़िता ने शुक्रवार को थाना एमएम गेट में युवक सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Leave a comment