दिल्ली के साथ ही दुनिया भर के प्रदूषित टॉप 20 शहरों में आगरा भी शामिल है। यहां की हवा जहरीली होती जा रही है। ऐसे में डॉक्टरों ने साइकिल क्लब बनाया है। डॉक्टरों का मानना है कि जब लग्जरी कार से चलने वाले डॉक्टर साइकिल से जाएंगे तो आम आदमी भी कार का इस्तेमाल कम करने को आगे आ सकेंगे। सिकंदरा बोदला डॉक्टर्स एसोसिएशन सुबह 7 30 बजे अपने घर और हॉस्पिटल से रूपरानी योग केंद्र पर पहुंच रहे हैं। यहां योगा करने के बाद वे लोगों को साइकिल के लिए प्रोत्साहित करेंगे, इसके साथ ही रास्ते में कोई बीमार मरीज मिलता है तो उसको इलाज देंगे। क्लब के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुशवाह, सचिव डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ अनूप दीक्षित, डॉ विष्णु रावत सहित अन्य डॉक्टर इस मुहिम को चला रहे हैं।
Leave a comment