मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव (फ्लेम्स) में ग्राउंड पर खेल कूद प्रतियोगिताएं होती हैं, सांस्क्रतिक कार्यक्रम के साथ ही रात को मेडिकल स्टूडेंट मस्ती करते हैं। फैशन शो में मेडिकल छात्र छात्राएं रैंप पर कैट वॉक करते हैं तो डीजी मस्ती के साथ ही बॉलीवुड सिंगर को भी बुलाया जाता है। इस बार 17 से 21 दिसंबर तक फ्लेम्स 2016 का आयोजन किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में 28 अक्टूबर को बैच 2013 के छात्रों के दो गुट एक छात्रा को लेकर भिड गए थे। इस पर कॉलेज प्रशासन ने पूरे बैच को सस्पेंड कर दिया था। फ्लेम्स में भी छात्राओं को लेकर छात्रों के भिडने की आशंका है। इसके साथ ही देर रात तक ग्राउंड में मस्ती करने वाले छात्र छात्राओं को उनके हॉस्टल तक भेजने में कॉलेज प्रशासन के सर्दी में पसीने छूट जाते हैं। इसे देखते हुए प्राचार्य डॉ एसके गर्ग ने दिन में होने वाली खेल कूद और सांस्क्रतिक कार्यक्रम के लिए ही फ्लेम्स की अनुमति दी है। हालांकि, छात्र छात्राएं 21 दिसंबर को डीजी नाइट कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
Leave a comment