Agra News: Divisional level Khadi and village industries exhibition started
Agra’s Lottery owner refuse to back deposit money #agra
आगरालीक्स …आगरा में लॉटरी बीसी संचालक हुआ बेईमान, लोगों की करोड़ों की देनदारी। जमकर हंगामा।
भाजपा पार्षद हेमंत प्रजापति का कहना है कि तरकारी वाली गली कटघर लोहामंडी का रहने वाला राजू लॉटरी चलाता है। हर महीने लोग रुपये जमा करते हैं जिनकी लॉटरी निकलती है उनके रूपये दे दिए जाते हैं लेकिन कुछ दिन से वह बेईमान हो गया है। राजू लॉटरी वाले ने लोगों के पैसे देना वापस कर दिया है।
करोड़ों की देनदारी, हो गया था गायब
राजू पर लोगों की करोड़ों की देनदारी है। दो महीने पहले वह अचानक गायब हो गया था परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन वह कुछ दिन बाद वापस आ गया। लोग उससे रुपये मांगने के लिए घर और उसकी टेलर की दुकान पर आ रहे हैं लेकिन वह बकाया वापस नहीं कर रहा है।
जमकर हुआ हंगामा
लॉटरी संचालक राजू ने एक परिवार को शनिवार को रुपये देने के लिए बुलाया था, परिवार सुबह ही दुकान पर पहुंच गया। शाम तक वह नहीं आया, जब वह दुकान पर पहुंचा तो पैसे मांगे। पैसे न देने पर लोगों ने हंगामा कर दिया, लॉटरी संचालक ने पुलिस को बुला लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लॉटरी संचालक का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। राजू लॅटरी संचालक को थाने बुलाया गया, उसने पैसे वापस करने का आश्वासन दिया है। पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सांकेतिक फोटो