Agra News: Seminar on “Human Rights: Challenges and Solutions” held
Youth died in road accident at Ram Nagar ki Pulia crossing in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में सुबह सुबह दर्दनाक हादसा, चौराहे पर डीसीएम ने बाइक सवार में मारी टक्कर, युवक की मौत।
आगरा में रविवार सुबह राम नगर की पुलिया चौराहे पर डीसीएम ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। बाइक सवार युवक डीसीएम के नीचे आ गया, युवक के सिर से होकर डीसीएम का पहिया निकल गया। हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
डीसीएम को रोका, शिनाख्त के प्रयास
हादसा होते ही स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने डीसीएम को रोक लिया। पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।