आगरालीक्स …आगरा के एक्टर मधुर मित्तल स्पिनर मुथैया मुरलीधरन पर बनी मूवी में लीड रोल में है, ट्रीजर में वे मुरलीधरन जैसे दिखाई दे रहे हैं। स्लमडॉग मिलेनियर फेम मधुर मित्तल को इस तरह मिली मूवी
आगरा के खंदारी की गली नंबर पांच निवासी महेश कुमार मित्तल के बेटे मधुर मित्तल, पांच साल की उम्र से डांस करने लगे। उनके पिता ने टैलेंट देखा तो दिल्ली ले गए, दिल्ली में मधुर मित्तल ने शो करना शुरू किया, यहां से मुंबई चले गए। मुंबई में लंबा स्ट्रगर किया, डायरेक्टर के चक्कर लगाए लेकिन ब्रेक नहीं मिला। धीरे धीरे मूवी में काम करना शुरू किया लेकिन स्लमडॉग मिलेनियर से मधुर मित्तल को अलग पहचान मिली।
मुलीधरन की बायोपिक 800 में लीड रोल में मधुर
श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक 800 का ट्रीजर रिलीज किया गया। इसमें लीड रॉल में आगरा के खंदारी के रहने वाले मधुर मित्तल हैं।
साउथ के विजय सेतुपति को मिलना था रोल
मुथैया मुरलीधरन की मूवी की कास्टिंग के लिए मुरलीधरन के बचपन के रोल में मधुर मित्तल को चुना गया, लीड रोल के लिए साउथ के एक्टर विजय सेतुपति को चुना। लेकिन वे मूवी से हट गए, इसके बाद मधुर मित्तल को मुथैली मुरलीधरन के लीड रॉल के लिए कास्ट कर लिया गया।