Saturday , 22 February 2025
Home आगरा Agra’s market housefull of Rakshabandhan shopping#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra’s market housefull of Rakshabandhan shopping#agranews

आगरालीक्स… आगरा के बाजार गुलजार, खरीदारी बेशुमार. रक्षाबंधन फेस्टिवल पर बाजारों में बूम. सबसे ज्यादा शहर के इन मार्केट्स में दिखी भीड़….

रक्षाबंधन लेकर आया खुशी
कोरोना के कारण पिछले डेढ़ साल से मंदी की मार झेल रहे व्यापार को धीरे—धीरे राहत मिलने लगी है. हालात सामान्य होने पर बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है. प्रदेश सरकार ने भी अब सभी दिन बाजार खोलने के निर्देश दे दिए हैं. ऐसे में दुकानदारों को खुशी भी है. दुकानदारों के लिए सबसे अधिक खुशी देने वाला पर्व रक्षाबंधन रहा. रविवार को रक्षाबंधन है लेकिन शनिवार को बाजार ग्राहकों से गुलजार दिखाई दिए. खरीदारी बेशुमार की गई. कपड़ों से लेकर राखियों, गिफ्ट्स और ज्वेलरी शॉप व शोरूम में भी शॉपिंग करने वालों की अच्छी संख्या दिखाई दी. दुकानदारों ने भी रक्षाबंधन को लेकर नई रेंज रखी हुई थी.

शनिवार को जबर्दस्त भीड़
रक्षाबंधन से ​एक दिन पहले शनिवार को शहर के लगभग हर मार्केट में लोगों की जबर्दसत भीड़ देखी गई. राखियों से लेकर कपड़ों और ज्वेलरी तक की खरीदारी करने के लिए लोग बाजार पहुंचे. शहर के सिंधी बाजार, न्यू आगरा, किनारी बाजार, रावतपाड़ा, राजा की मंडी, बोदला, सिकंदरा, टेढ़ी बगिया, सदर, रामबाग, बिजलीघर, सुभाष बाजार, शाहगंज मार्केट में सुबह से ही लोगों की भीड़ दिखाई दी. रक्षाबंधन को लेकर अस्थाई रूप से सजी दुकानों पर भी लोगों की अच्छी खासी संख्या देखी गई. इससे दुकानदारों में खुशी की लहर है.

रविवार को भी खुलेगा बाजार
रक्षाबंधन को लेकर हो रही जबर्दस्त खरीदारी को देखे हुए शहर के लगभग सभी बाजार रविवार यानी रक्षाबंधन वाले दिन भी खुले रहेंगे. दुकानदारों का मानना है कि रक्षाबंधन वाले दिन भी लोग खरीदारी करने के लिए निकलते हैं. इसके अलावा संडे होने के कारण लोगों की अच्छी संख्या मार्केट में दिखाई देगी.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Aanandi Bhero Bridge between Dayalbagh & Khandauli construction start from April 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा से खंदौली 10 से 15 मिनट में...

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 : Brajesh Shandilaya perform today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में अब भीड़ बढ़ने लगी...

बिगलीक्स

Agra News : Three caught for comment on girl student#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कॉलेज से घर लौट रहीं छात्राओं...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : 24 hour security of strong room#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दो दिन बाद यूपी बोर्ड की परीक्षा...

error: Content is protected !!