आगरालीक्स…(19 July 2021 Agra News) आगरा के नए सीएमओ चार्ज लेने के बाद ही एक्शन में. तीसरी लहर को लेकर कोविड वार्डों का किया निरीक्षण. कहा—तैयारियों में नहीं आनी चाहिए कोई कमी
कोविड वार्डों का किया निरीक्षण
आगरा में नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी चार्ज लेने के साथ ही एक्शन में आ गए हैं. शंभूनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह के कर्मचारियों व स्टाफ में उस समय हड़कंप मच गया जब नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा तरुण कुमार श्रीवास्तव अचानक उनकी आंखों के सामने आकर खड़े हो गए. आनन-फानन में तैयारियां की गई व सभी कर्मचारी और स्टाफ अपने अपने कामों में जा लगे. निरीक्षण के दौरान कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए कोविड वार्डों का निरीक्षण किया.
एनआईसीयू वार्ड भी देखे
विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वे के दौरान बताई जा रही बच्चों के लिए महामारी के एन आईसीयू वार्ड का निरीक्षण भी किया. वही डॉक्टर्स को दिशा निर्देश दिए और बताया की सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली जानी चाहिए. ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर कंसंट्रेटर व सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस व सभी प्रकार से तैयार रहना है. वही निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां मिली जिसमें बारिश के दौरान छत पर पानी एकत्रित होने को लेकर डॉक्टर्स व कर्मचारियों को चेताया और मरम्मत कर ठीक करने को कहा गया. इसी दौरान आयुष्मान विभाग के 2 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. इस दौरान अधीक्षक डॉ जितेंद्र वर्मा, डॉक्टर जुबेर, फार्मेसिस्ट शिवेंद्र, मोनू भदोरिया,अजीत भदौरिया, फार्मासिस्ट रघुराज व फार्मासिस्ट संजय बघेल आदि सभी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे.
एएनएम ने बताईं समस्याएं
स्वास्थ्य विभाग की एएनएम ने भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. स्वास्थ्य विभाग की एएनएम महिलाओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुलझाने हेतु पूर्ण तरीके से आश्वासन दिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर क्षेत्र में चल रहे अवैध अस्पतालों व झोलाछाप क्लिनिको पर स्वास्थ्य विभाग बड़ी कार्यवाही करेगा.