आगरालीक्स …आगरा की एक दवा कंपनी का डाटा हैक कर लिया गया है, डाटा वापस करने के लिए हैकर्स 10 करोड मांग रहे हैं। इससे खलबली मची हुई है, एक बडे होटल का डाटा भी हैक किया है, उनसे भी करोडों रुपये मांगे गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिकंदरा सेक्टर 12 में यूनिक लाइफ बायो साइंस प्राइवेट लिमिटेड दवा की फर्म है। दवा कंपनी के मालिक नीरज शर्मा आस पास के क्षेत्र में दवा का कारोबार करते हैं। उनकी फैक्ट्री ग्वालियर में है, वहां दवा बनती है। यह फैक्ट्री कंपनी के आगरा कार्यालय से जुडी हुई है। एक महीने पहले उनकी कंपनी की ईमेल आईडी पर एक मेल आया था, जैसे ही मेल पर क्लिक किया, इससे एकाउंट हैक हो गया। सारी फाइल डंप हो गई, साइबर एक्सपर्ट की मदद भी ली गई, लेकिन डाटा रिकवर नहीं हो सका है। उधर, हैकर्स डाटा वापस करने के नाम पर 10 करोड मांगे गए हैं। इसी तरह के होटल का भी डाटा हैक हो गया है, उनसे भी करोडों रुपये की मांग की गई है।
रेमसमवेयर वायरस है बडा खतरा
डाटा हैक करने के लिए हैकर्स रेमसमवेयर वायरस इस्तेमाल कर रहे हैं। मेल के माध्यम से यह वायरस भेजा जाता है, इसके लिंग पर क्लिक करते ही रेमसमवेयर वायरस उस सिस्टम पर पहुंच जाता है, इससे विंडो बंद हो जाती है, सिस्टम चालू करने पर छोटी विंडो खुल जाती है, सिस्टम को रन करते ही आॅप्शन को फॉलो करते ही एक नई विंडो खुल जाती है। विंडो खुलते ही सिस्टम का डाटा हैकर्स के पास पहुंच जाता है, इस तरह हैकर्स डाटा हैक कर लेते हैं और उसके बाद डाटा वापस करने के लिए पैसे मांगते हैं।
साइबर क्रिमनल्स कर रहे अटैक
शहर के कारोबारियों पर साइबर क्रिमनल्स की नजर है, एक के बाद एक साइबर क्रिमनल शहर के कारोबारियों को निशाना बना रहे हैं। इससे पहले भी कई वारदात कर चुके हैं। इस तरह की घटनाएं होने से कारोबारी भी हैरत में है, आॅनलाइन ट्रांजेक्शन से भी इस तरह के केस बढ रहे हैं।
Leave a comment