आगरालीक्स…(6 August 2021 Agra News) आगरा के सिख समाज में आक्रोश है. अफगानिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारे से निशान साहिब हटाने से हैं नाराज
प्रधानमंत्री के नाम सौंपेंगे ज्ञापन
अफगानिस्तान में एतिहासिक गुरूद्वारे से निशान साहिब हटाए जाने पर सिक्ख समाज में गहरा रोष व्याप्त हो गया है. जिस प्रकार विदेशों में विशेष कर इस्लामिक देशों में अल्पसंख्यक के हितों से कुठाराघात किया जा रहा है और उनको धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है वह निंदनीय है. समाज ने केंद्र सरकार से तुरंत हस्तक्षेप कर इन देशों के दूतावासों पर अपना विरोध दर्ज करवाना चाहिए और संपूर्ण विश्व को इन घटनाओं से अवगत करवाने के इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाना चाहिए कि इस प्रकार की घटनाओ रोकने पर नाकाम होने वाले देशों पर कड़ी कार्यवाही की जाए. और उनका संयुक्त रूप से वहिष्कार किया जाए. इसी सन्दर्भ में समाज का एक प्रतिनिधि मंडल भारत के प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन आगरा के अपर जिलाधिकारी नगर डॉ प्रभा कांत अवस्थी को शनिवार सुबह 11.30 बजे मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में सौंपेगा. यह जानकारी समन्वयक बंटी ग्रोवर ने दी.