आगरालीक्स…(7 August 2021 Agra News) आगरा के सिख समाज ने कहा—विदेशों में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए कृत संकप्लित बने सरकार….पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
अफगानिस्तान में श्री गुरुनानक देव जी के एतिहासिक गुरुद्वारे से निशान साहिब एवं इस्लामिक देशों में विशेष कर अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों की तोड़ फोड़ होने से व्यथित सिक्ख समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने संत बाबा प्रीतम सिंह द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी नगर डॉ प्रभा कांत अवस्थी जी को सौंपा. यह ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम था. समाज ने ज्ञापन में लिखा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठवाये जिससे ऐसी शक्तियां विश्व पटल पर बेनक़ाब हो जाएं. इस प्रकार की घटनाओं को रोकने पर नाकाम होने वाले देशों पर कड़ी कार्यवाही की जाए और उनका संयुक्त रूप से बहिष्कार किया जाए.
निशान साहिब वापस लगाने पर खुशी
डॉ अवस्थी ने कहा कि समाज की भावना को ऊपर अवगत करा दिया जायेगा. सरकार विदेशों में अल्पसंख्यको के धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए क्रत संकल्पित है. बाद में यह सूचना आने पर कि गुरुद्वारे में निशान साहिब वापिस लगाया जा रहा है और तालिबान के कुछ अफसर और लड़ाके गुरुद्वारे पहुंचे थे, उन्होंने तुरंत निशान साहिब को वापस रखने का आदेश दिया, इस पर समाज ने खुशी जाहिर की.
ज्ञापन देने वालों में ग्रंथी हरबस सिंह, कंवल दीप सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर, मास्टर गुरनाम सिंह, नरेंद्र सिंह लालिया, सुरेंद्र सिंह सलूजा, बॉबी आनंद, बंटी ओबरॉय, वात्सल्य उपाध्याय, अरविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह उपस्थित रहे.