आगरालीक्स…….सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआइपीएमटी) 2015 की परीक्षा रद्द कर दी। कोर्ट ने चार हफ्ते में दाेबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया है। परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद इसे रद्द करने की मांग संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कोर्ट को बताया कि पेपर लीक से 22 छात्रों को लाभ पहुंचा था और इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। इसके बाद कोर्ट ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया। करीब 6.3 लाख छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। गौरतलब है कि 3 मई को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में मेडिकल के ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए एआईपीएमटी परीक्षा हुई थी जिसमें करीब 6.3 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया था। हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने कुछ लोगों को परीक्षा प्रश्नपत्रों की उत्तर पुस्तिका (आंसर शीट) के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पूरी परीक्षा निरस्त कर दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग की थी।
Leave a comment