जयपुरलीक्स… राजस्थान के हनुमानगढ़ में सेना का विमान घर पर गिरा। मिग-21 के क्रैश होने से दो महिलाओं समेत चार मरे। दोनों पायलट सुरक्षित। देखें फोटो..
मिग-21 नियमित प्रक्षिक्षण उड़ान पर था

सेना के मुताबिक, मिग-21 विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सूरतगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफल रहा। हालांकि उसे मामूली चोट आई है।

दुर्घटना की जांच के आदेश
दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच का गठन किया गया है। हादसे में एक अन्य शख्स घायल हुआ है।
खेत में क्रैश कराने की कोशिश थी
विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने उसे खेत में क्रैश करने की कोशिश की, जो खेत में ही बने एक मकान पर जा गिरा।
दोनों पायलट पैराशूट की मदद से कूदे
दोनों पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से निकलने में कामयाब रहे, लेकिन घर में मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति ने बाद में दम तोड़ा। आगे की जांच की जा रही है। राजस्थान के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।