Ajit Agarkar’s name in the forefront as the chairman of Team India’s selection committee
नईदिल्लीलीक्स… टीम इंडिया की नई चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में अजित आगरकर का नाम सबसे आगे। चयन समिति बर्खास्त होने के बाद लगाए जा रहे कयास।
आगरकर को तीनों फार्मेट खेलने का है अनुभव
बीसीसीआई ने टीम इंडिया की नई चयन समिति के गठन के लिए नाम मांगे हैं लेकिन इन नामो में सबसे ज्यादा नाम, जिनका उभर कर आ रहा है, वह अजीत आगरकर है, जिन्हें टीम इंडिया की ओर से तीनों फार्मेट में खेलने का अनुभव है, वह पिछली बार भी टीम इंडिया का चीफ सलेक्टर बनते–बनते रह गए थे।
आखिर क्यों बर्खास्त हुई पूरी चयन समिति
बीसीसीआई ने टीम इंडिया की चयन समिति को शुक्रवार शाम बर्खास्त कर दिया है। इस कमेटी में चेतन शर्मा के अलावा हरविंदर सिंह, देवाशीष मोहंती और सुनील जोशी शामिल थे।
चार साल का होता है कार्यकाल लेकिन पहले की छुट्टी
किसी भी चयनकर्ता का कार्यकाल 4 वर्षों का होता है। इन चारों को जिम्मेदारी 2020 और 2021 में दी गई थी। ऐसे में 2024 तक तो इनमें से किसी को भी नहीं हटाया जाना चाहिए था लेकिन चयन समिति ने इस दौरान इतने प्रयोग कर डाले थे कि आखिर चयन समिति चाहती क्या है। इस वजह से इस बार पूरी चयन समिति को ही बर्खास्त किया गया है।