सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव और आर्मी पर्सन की पुत्री डिंपल की लव लाइफ कई सालों तक चली। 1990 के दशक में अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया से मरीन इंजीनियिरंग की पढाई कर भारत लौटे, उसी समय डिंपल लखनऊ विवि में आर्ट्स की छात्रा थी। यहां दोनों की नजरें मिली और प्यार परवान चढने लगा। कई सालों तक वेलेंटाइन मनाने के बाद 24 नवबंर 1999 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी लव लाइफ के बारे में बताते हुए कहा कि शादी होते ही किस्मत खुल गई। उनकी शादी को 15 साल हो चुके हैं, लेकिन प्यार बढता ही जा रहा है। उनका बडी बेटी अदिति 10 साल की है, जुडवा बेटा- बेटी अर्जुन और टीना छह साल के हैं। शनिवार को वे ताज के साए में डिंपल संग वेलेंटाइन मनाएंगे।
Leave a comment