आगरालीक्स,……..आगरा के शमसाबाद क्षेत्र के गांव इसौली में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से दो लोगों की मौत शुक्रवार को हो गई। शुक्रवार सुबह शराब पीने से गंभीर हालत में भर्ती सुनील और खेमचंद को एसएन इमरजेंसी रेफर किया गया था, यहां दोनों को घोषित कर दिया गया। एक ही गांव के पांच लोगों की शराब पीने से मौत होने पर सब इंस्पेक्टर अतिवीर सिंह और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। गांवों में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए एसपी ग्रामीण बबीता साहू को नोडल अधिकारी बनाया गया है, उनके द्वारा गांवों में मुनादी कराई जा रही है।
Leave a comment