आगरालीक्स………., बांके बिहारी मंदिर में यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन के लिए नियमों को तोडकर मंदिर परिसर में भोजन व्यवस्था करने पर कार्रवाई की जा रही है। मंदिर प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष नंद किशोर उपमन्यु ने रात में मंदिर में डयूटी दे रहे कर्मचारी तोताराम और तेहरा को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, सेवायत आनंद किशोर गोस्वामी और जुगल किशोर गोस्वामी को नोटिस जारी किया है। उनसे पूछा गया है कि मंदिर बंद होने के बाद 30 जून को रात 9 56 बजे मंदिर के द्वार को खुलवाकर चौर और तिवारी में मेज कुर्सी लगवाकर यजमानों को प्रसाद ग्रहण क्यों कराया गया। यजमानों की संख्या 75 बताई गई है, देर रात तक मंदिर में शोर शराबा कर ठाकुर जी के आराम में व्यवधान उत्पन्न करने का दोषी भी सेवायतों को माना गया है।
यूपी के चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन मंगलवार को मथुरा में थे, वे रात दस बजे बांके बिहारी मंदिर, मथुरा पहुंचे, यहां मंदिर के सेवायत किशोर गोस्वामी, जुगल किशोर गोस्वामी और उनके परिवारीजनों ने अधिकारियों के लिए भोजन की व्यवस्था की, मंदिर के गेट नंबर दो से के प्रवेश मार्ग पर मंदिर परिसर में कुर्सी और मेज लगवा दी गई, सीसीटीवी फुटेज में यह नजारा कैद हो गया।
बांके बिहारी मंदिर में सपफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 अक्टूबर 2004 को सिविल जज जूनियर डिवीजन ने एक आदेश पारित कर मंदिर परिसर में भोजन व प्रसाद खाने खिलाने पर रोक लगा दी थी।
Leave a comment