आगरालीक्स …दसवीं की छात्रा के साथ होटल संचालक सहित चार ने किया सामूहिक दुष्कर्म, अरेस्ट, होटल सील।
अलीगढ़ में खैर रोड स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली छात्रा एक बड़े स्कूल में 10 वीं की छात्रा है, वह बुधवार सुबह घर से स्कूटी से निकली। थाना बन्नादेवी क्षेत्र स्थित शर्मा जी होटल के बाहर छात्रा की स्कूटी खड़ी हुई थी, एक परिचित ने देख लिया, छात्रा के परिजनों को सूचना दी। छात्रा की मां सहित अन्य परिजन होटल पहुंच गए।
होटल के कमरे में बदहवास मिली छात्रा
परिजन होटल पहुंचे तो पहले होटल के कर्मचारियों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया। जब वे होटल के कमरे में गए तो वहां एक कमरे में छात्रा बदहवास पड़ी हुई थी, छात्रा का मेडिकल कराया गया है। होटल संचालक वेद प्रकाश शर्मा, नीजर शर्मा, रिसेप्शनिष्ट बानो सहित चार के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है।