Aligarh News: 12th student shot at 10th student in Aligarh…#aligarhnews
अलीगढ़लीक्स…अलीगढ़ में 12 वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र को गोली मारी. स्कूल में तमंचा लेकर आया छात्र और कर दिया हमला…
खैर के सोमना रोड स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में 12 वीं के छात्र ने 10 वीं के छात्र को गोली मार दी। घायल छात्र को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज में दाखिल कराया है। आरोपी छात्र फरार हो गया है।
थाना गभाना क्षेत्र के गांव के पिपलोठ निवासी लकी सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह खैर सोमना रोड स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ता है, लकी का कल किसी बात को लेकर साथी छात्रों से विवाद हो गया था, जिसके चलते एक छात्र आज स्कूल में तमंचा लेकर आया और उसने लकी के ऊपर हमला बोलते हुए गोली मार दी जिसमें गोली लकी के पैर में लगी। लकी लहूलुहान हो गया और जमीन पर गिर पड़ा, इस दौरान गोली मारने वाला छात्र मौके से फरार हो गया।

गोली की आवाज सुनकर आसपास खड़े छात्र और शिक्षक दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू कर दिया सूचना मिलने पर छात्र के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। बाद में छात्र को मेडिकल कालेज ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि हमलावर छात्र की पुलिस तलाश में जुटी है। अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर आती है तो उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।