Agra News : Free dialysis for Aayushman beneficeries in Agra
Aligarh: Smart city turned ugly due to rain
अलीगढ़लीक्स… ( 21 July ) । बारिश से स्मार्ट सिटी बदसूरत हो गई है। जलभराव के साथ गंदगी उफन रही है। फोटो में देखिये हालात।
शहर में बारिश के समय जलभराव की समस्या आम है लेकिन स्मार्ट सिटी बनने के बाद जलभराव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद तो फिर भी नहीं थी क्योंकि शहर की बनावट और बसावट कटोरेनुमा होने के कारण बारिश में जलभराव तो होना है लेकिन पानी की निकासी कितनी जल्द हो यह प्रमुख है लेकिन होता ऐसा नहीं है। नालों की सफाई तलीझाड़ नहीं होने या नहीं होने के कारण गंदगी उफन आती है। नाले चौक होने से पानी की निकासी नहीं होती।
शहर की अधिकांश पोखरों पर कब्जा हो चुका है, जो बची हैं, उनकी सफाई नहीं होने के कारण उसमें पानी नहीं भरता बल्कि उफनता है। जलभराव की समस्या सभी जगह गहरा गई है। कई स्थानों पर हालात यह हो जाते हैं कि कई-कई दिन तक पानी भरा रहता है।