Amarnath Yatra is starting from 29th June. First picture of Baba Barfani released..know complete information related to registration…#agranews
आगरालीक्स…अमरनाथ यात्रा 29 जून से हो रही शुरू. बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने..करें दर्शन और जानें रजिस्ट्रेशन संबंधी पूरी जानकारी
कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ की पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. बर्फ का शिवलिंग करीब 8 फीट उंचा है. इस बार यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है जो कि करीब 52 दिन चलेगी. 29 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन यह यात्रा पूरी होगी.
रजिस्ट्रेशन शुरू
यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. जरूरी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया चल रही है. 13 से 70 साल की उम्र तक के भारतीय अमरनाथ यात्रा कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन आनलाइन व आफलाइन दोनों तरह से हो रहे हैं. आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्राइन बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं. मोबाइल एप्लिकेशन से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो श्री अमरनाथजी यात्रा ऐप डाउनलोड करना होगा.
आफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, यस बैंक और जम्मू कश्मीर बैंक से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
यात्रा के लिए दो रूट
पहलगाम रूट : इस रूट से गुफा तक पहुंचने में तीन दिन लगते हैं लेकिन ये रास्ता आसान है. पहलगाम से पहला पड़ाव चंदनवाड़ी है. ये बेस कैंप से 16 किमी दूर है. यहां से चढ़ाई शुरू होती है. वैसे इस रूट पर यात्रा में खड़ी चढ़ाई नहीं है.
बालटाल रूट : वक्त कम हो तो बाबा अमरनाथ दर्शन के लिए बालटाल रूट से जा सकते हैं. इसमें सिर्फ 14 किमी. की चढ़ाई चढ़नी होती है लेकिन यह एकदम खड़ी चढ़ाई है. इस रूट पर संकरे रास्ते और खतरनाक मोड़ हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
यात्रा के दौरान मेडिकल सर्टिफिकेट, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, आरएफआईडी कार्ड, ट्रैवल एप्लिकेशन फार्म अपने साथ रखें.