नईदिल्लीलीक्स… खुद को युवा रखने की चाहत लोगों में बढ़ती जा रही है, लेकिन एक 45 साल का शख्स ऐसा भी जो अपने को युवा बनाए रखने को सालाना 16 करोड़ करता है खर्च।
तेज रफ्तार दुनिया में युवा रहने की चाहत बढ़ी

तेज रफ्तार दुनिया में खुद के लिए समय दे पाना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है फिर भी लोग खुद को युवा रखने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। फिटनेस और खानपान पर भी ध्यान रखते हैं लेकिन अमेरिका के रहने वाले ब्रायन जॉनसन जो खुद को युवा रखने के लिए हर साल 16 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च कर देते हैं।
टेककंपनी चलाते हैं अमेरिका के ब्रायन जॉनसन

ब्रायन जॉनसन अमेरिका में टेक कंपनी चलाते हैं, उनकी उम्र 45 साल है लेकिन वो चाहते हैं कि वो 25 साल के दिखें।
दिल 37, त्वचा 28 और फिटनेस 18 साल के लड़के की
इस संबंध में ब्रायन का कहना है कि उनका दिल 37 साल के आदमी का है और त्वचा 28 साल के शख्स की, उनके फेफड़े और फिटनेस लेवल की बात करें तो ये 18 साल के लड़के जितनी है, इतना सबकुछ करने में वो हर साल 2 मिलियन अमेरिकन डॉलर यानी 16 करोड़ 30 लाख से ज्यादा रुपये खर्च कर देते हैं।
ब्रायन खुद भी करते हैं कड़ी मेहनत
सॉफ्टवेयर डेवलेपर ब्रायन पैसे खर्चने के साथ साथ खुद को जवान रखने के लिए अच्छी खासी मेहनत भी करते हैं।
30 डॉक्टरों की टीम रखती है नजर
ब्रायन ने खुद को जवान रखने का जिम्मा 30 डॉक्टरों की टीम को दे रखा है, ये टीम उनकी शारीरिक गतिविधियों पर नज़र रखती है, ये उनके अंगों की एजिंग प्रॉसेस को उल्टा करते हैं। उम्र और आयु बढ़ाने वाले रिसर्च के सहारे डॉक्टर्स उनका ट्रीटमेंट करते हैं और रिजल्ट का विश्लेषण करते हैं।
सुबह पांच बजे से शुरू हो जाती है युवा बने रहने की क्रियाएं
ब्रायन ने ये सब कुछ साल पहले ही शुरू किया है, उनका लक्ष्य है कि वह 18 साल के लड़के जैसा शरीर पा सकें। इसके लिए वह रोज़ाना सुबह 5 बजे उठकर दर्जनों सप्लीमेंट्स और मेडिसिन लेते हैं और टी ट्री ऑयल से अपना मुंह साफ करते हैं।