आगरालीक्स… ताजमहल के पास ड्रोन कैमरा उडाने की आशंका पर एक अमेरिकन को पकडा गया है, उसे हाथी घाट से एक अमेरिकी पर्यटक को हिरासत में लिया गया। खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। इस मामले में सामने आया है कि अमेरिकी पर्यटक ने जानकारी के अभाव में ऐसा किया था।
शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक पुलिस को खबर मिली कि ताजमहल के पीछे की तरफ एक ड्रोन कैमरा हवा में दिखाई पड़ रहा है। उसे कौन उड़ा रहा है इसकी खोजबीन शुरू हो गई। यमुना किनारा मार्ग पर एक विदेशी को हिरासत में लिया गया।
स्टार होटल में ठहरा था अमेरिकी पयर्टक
सीआईएसएफ के अधिकारियों ने पहले उससे पूछताछ की। उसने बताया कि वह अमेरिका के ओहियो शहर का निवासी है। आगरा के एक पंच सितारा होटल में रुका हुआ है। उसका नाम रेयान है। आगरा घूमने आया है। उसे जानकारी नहीं थी कि ताजमहल के आस-पास ड्रोन कैमरा उड़ाना प्रतिबंधित है। वह तो ड्रोन उड़ाकर रोमांचित हो रहा था। सोचा था कि सबसे शानदार रिकार्डिंग कर रहा है। उसे जानकारी होती तो ऐसा नहीं करता। सीओ सदर असीम चौधरी ने बताया कि खुफिया एजेंसियां अमेरिकी पर्यटक से पूछताछ कर रही हैं। उसका जासूसी से कोई लेना-देना नहीं है। खुफियां एजेंसियों की क्लीनचिट के बाद वह वापस चला जाएगा। सीआईएसएफ की तरफ से इस संबंध में मुकदमा भी कायम कराया जा सकता है। इंस्पेक्टर ताजगंज संजय कुमार जैसवाल ने मीडिया को बताया कि फिलहाल कोई तहरीर नहीं आई है। पूछताछ हुई थी। अमेरिकी पर्यटक निर्दोष है। छानबीन की जा रही है।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment