आगरालीक्स.. आगरा में सेंट जोंस कालेज के पास अम्मा की रसोई, आगरा कालेज लॉ फैकल्टी के सामने लाला भाई शिकंजी वालों की दर्द भरी कहानी है। दिल्ली के बाबा का ढाबा की तरह इनके वीडियो टवीट किए जा रहे हैं।
दिल्ली के बाबा का ढाबा, आगरा के कमला नगर के बाबा के कांजीबडे, संजय प्लेस में दिव्यांग की धार्मिक पुस्तक के बाद आगरा में सेंट जोंस कालेज के बाहर फुटपाथ पर अम्मा की रसोई का टवीट किया वीडियो वायरल हो रहा है। बुजुर्ग भगवान देवी यहां 15 साल से 20 रुपये में खाना दे रही हैं।
दर्द भरी कहानी
भगवान देवी के पति चरण सिंह की तबीयत खराब रहती है, दो बेटे थे लेकिन वे अपने बजुर्ग मां बाप के पास नहीं रह रहे हैं। भगवान देवी जिन्हें अम्मा के नाम से जानते हैं ने सेंट जोंस कालेज के बाहर फुटपाथ पर मिट्टी के चूल्हे पर रोटी और सब्जी बनाकर 20 रुपये में खाना देने लगीं। 20 रुपये में वे दो सब्जी, चार रोटी, चावल और अचार होता है। कोरोना के चलते काम बंद हो गया, पर कुछ लोगों ने अम्मा की मदद की, अब अम्मा का चूल्हा दोबारा रोटी और सब्जी बनाने लगा है।
लाला भाई शिकंजी वाले के 7500 रुपये हो गए चोरी
आगरा कालेज लॉ पफैकल्टी के बाहर लाला भाई शिकंजी और कांजी बडे बेचते हैं। लाकडाउन में काम बंद हुआ, उनके 7500 रुपये कोई चुरा कर ले गया। शिकंजी पीने क के लिए लोग नहीं आ रहे हैं, लाला भाई परेशान हैं।