Annual Income in UP: People of Agra on 5th, Gautambudh Nagar Top#Agra
आगरालीक्स… Agra News : सालाना कमाई के मामले में आगरा के लोग प्रदेश में 5 वें नंबर पर हैं। प्रति व्यक्ति निवल घरेलू उत्पाद की ताजा रिपोर्ट। जानें कितनी है कमाई। ( Annual Income in UP: People of Agra on 5th, Gautambudh Nagar Top)
प्रदेश सरकार के नियोजन विभाग के अधीन निदेशक सांख्यिकी की प्रति व्यक्ति निवल घरेलू उत्पाद रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार आगरा में प्रति व्यक्ति सालाना आय 1.15 लाख रुपये है, यह प्रदेश में 5 वें नंबर पर है।
पूरी यूपी में 5 जिलों की आय ही एक लाख से अधिक
रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पांच जिले ही ऐसे हैं जिनमें प्रति व्यक्ति सालाना आय एक लाख रुपये से अधिक है। सबसे ज्यादा सालाना आय गौतमबुदृध् नगर की है, यहां प्रति व्यक्ति सालाना आय 6.47 लाख रुपये है। 2021 22 की तुलना में 53.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
यूपी में प्रति व्यक्ति सालाना आय
गौतमबदृनगर 6.47 लाख
मेरठ 1.35 लाख
एटा 1.21 लाख
लखनऊ 1.15889
आगरा 1.15455