आगरालीक्स…(23 August 2021 Agra News) आगरा के एक अस्पताल में 499 रुपये का कार्ड बनवाकर पूरे साल ले सकते हैं परमार्श, नहीं देनी होगी दोबारा फीस. जानिए क्या है प्रोसेसिंग
अगर आप बीमार हैं एवं डॉक्टर को दिखाना है और सोच रहे हैं कि डॉक्टर को 500-700 फीस देनी होगी, नहीं अब नहीं देनी होगी. कमला नगर स्थित आनंद मंगल हॉस्पिटल लेकर आए हैं वार्षिक ओपीडी कार्ड योजना मात्र रु 499/- में, जिसमें कि पूरे 1 वर्ष तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के असीमित परामर्श लिया जा सकेगा. परामर्श हेतु डॉ. हेमंत बंसल एवं डॉ. स्मिता राघव उपलब्ध रहेंगे. डॉ. हेमंत बंसल एम.डी. फिजीशियन एवं आई.सी.यू. विशेषज्ञ हैं और पिछले 15 वर्ष से अपनी सेवाएं आगरा शहर को दे रहे हैं. डॉ. हेमंत फोर्टिस एस्कॉर्ट एवं नयति मेडिसिटी जैसे प्रख्यात अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
डॉ स्मिता राघव डीएनबी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ हैं और पिछले 10 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही हैं. डॉक्टर राघव दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल, सीताराम भर्तियां इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च जैसे प्रख्यात अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुकी है. वार्षिक ओपीडी कार्ड बनवाने हेतु 7078880881 पर संपर्क किया जा सकता है. व्यक्तिगत रूप से हॉस्पिटल में जाकर एवम ऑनलाइन कार्ड बनवाने की सुविधा भी उपलब्ध है. यह योजना सीमित समय के लिए है.