Agra Metro’s Taj East Gate Station started taking shape..see in pics#agranews
आगरालीक्स….आगरा मेट्रो का पहला ताज ईस्ट गेट स्टेशन लेने लगा आकार. 3 बीम हुए तैयार, जल्द रखे जाएंगे डबल टी गर्डर
कोनकोर्स को आधार देने वाली सभी 3 बीम तैयार, जल्द रखे जाएंगे डबल टी गर्डर
ताजनगरी में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा मेट्रो निर्माण का काम तेज गति के साथ किया जा रहा है। यूपी मेट्रो ने 9 महीने से कम वक्त में पहले स्टेशन ताज ईस्ट गेट के लिए तीनों ग्रिडों (पंक्तियों) में हॉरिजोंटल बीम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। यूपी मेट्रो के एमडी कुमार केशव का कहना है कि आगरा मेट्रो के पहले स्टेशन के कॉन्कोर्स निर्माण के लिए हॉरिजोंटल बीम बनकर तैयार हो गई हैं, जल्द ही डबल डी गर्डर रखने का काम शुरू किया जाएगा। यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने कहा कि यूपी मेट्रो ने प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में महज 8 महीने 15 दिन में 7 पीयरकैप सफतापूर्वक रखकर बड़ी उप्लब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि यूपी मेट्रो द्वारा पूरी गति के साथ पीयरकैप इरेक्शन का काम किया जा रहा है। बता दें कि 18 अगस्त को यूपी मेट्रो द्वारा पहला पीयरकैप रखा गया था। कुमार केशव ने बताया कि यूपी मेट्रो द्वारा अबतक 50 प्रतिशत से अधिक पीयर (पिलर) का निर्माण पूरा कर लिया गया है।
अब तक इतना हो गया काम
बता दें कि ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच बन रहे प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड सेक्शन में अबतक 572 पाइल, 103 पाइलकैप एंव 85 पीयर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ऐलिवेटिड सेक्शन में कुल 686 पाइल, 171 पाइलकैप एवं 171 पीयर का निर्माण किया जाना है। वहीं, बमरौली कटारा स्थित कास्टिंग यार्ड में अबतक 30 डबल टी-गर्डर, 21 पीयरकैप एंव 8 यू गर्डर की कास्टिंग कार्य पूरा कर लिया गया है।
आगरा मेट्रो एक नजर
गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा. जिसमें 6 एलीवेटेड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे।