Heat rises again in Agra, temperature above normal, no rain expected#agranews
आगरालीक्स… (23 August 2021 Agra News) उफ, ये आगरा की गर्मी. चिपचिपी गर्मी ने किया परेशान. जानें सोमवार को कितना रहा तापमान. बारिश के इतने हैं आसार
तापमान सामान्य से अधिक
आगरा में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. सुबह से ही तेज धूप निकल आती है. दोपहर होते होते तो गर्मी से लोग बुरी तरह से परेशान होने लगते हैं. हाल ये है कि धूप में एक पल भी ठहरने पर शरीर पसीना पसीना होने लगता है. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी लेकिन बारिश नहीं हुई. इसके कारण आगरा का तापमान एक बार फिर से बढ़ने लगा है. सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान यानी रात का तापमान भी 27.8 रहा. ये भी सामान्य से दो डिग्री अधिक है. गर्मी का हाल ऐसा है कि न तो दोपहर को चैन मिल रहा है और न ही रात को आराम. एक बार फिर लोगों को एसी और कूलर में ही राहत मिल रही है. वहीं आफिस से भी लोग दोपहर को बाहर कम निकल रहे हैं.
जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
आगरा के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को कुछ बारिश होने की उम्मीद है लेकिन इसके तीन दिन तक आगरा का मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार दिन तक लोगों को गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी हालांकि 28 और 29 अगस्त को मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश् की संभावना जताई है.