फिरोजाबादलीक्स…फिरोजाबाद में एक और बच्चे की बुखार से मौत. अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम. अब तक 81 मौतें. लापरवाही पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हटाया
81 लोगों की मौत
फिरोजाबाद में बुखार और डेंगू का कहर अभी तक जारी है. सोमवार को एक और मासूम की जान चली गई. डेढ़ साल के इस मासूम को भी बुखार था और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. इधर अब तक फिरोजाबाद में 81 लोगों की बुखार और डेंगू से मौत हो चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है. डीएम के अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर अभी 91 मरीज भर्ती हैं. शिकोहाबाद संयुक्त जिला चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती कर बच्चों को भर्ती कराया जा रहा है.
नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हटाया
रविवार को फिरोजाबाद की नगरायुक्त प्रेरणा शर्मा ने नोड अधिकारी से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार की लापरवाही की शिकायत की. इस शिकायत पर उन्हें तत्काल हटा दियाग या है और एसीएमओ प्रताप सिंह को उनका कार्यभार सौंपा गया है.
हालातों का जायजा ले रही दिल्ली से आई टीम
इधर चार दिन से फिरोजाबाद में दिल्ली से आई स्वास्थ्य विभाग की एक टीम डेरा जमाए हुए हैं. सोमवार को भी टीम ने कई गांवों में जाकर हालातों का जायजा लिया. सीएम के दौरे के बाद प्रदेश और केंद्र से विशेषज्ञों की टीमें भेजी गई.