आगरालीक्स.. आगरा नीट, जेईई आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए आरवी एकेडमी, देव नगर खंदारी का शुभारंभ किया गया। आरवी एकेडमी कॉम्पटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों की तैयारी कराने के साथ वे सपफल हो सकें, इसके लिए काम करेगी।
आरवी एकेडमी, देव नगर खंदारी के शुभारंभ पर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अजय अग्रवाल ने कहा कि कॉम्पटीशन टपफ होता जा रहा है, ऐसे में छोटी छोटी चीजें बहुत मायने रखती हैं, आप क्या पढते हैं, क्या समझते हैं और एग्जाम में किस तरह से परर्फोंम करते हैं, यह सब छात्रों की अपनी मेहनत, पढाने वाले शिक्षक और घर के साथ ही आस पास के माहौल पर निर्भर करता है, आरवी एकेडमी में यह सब आपको मिलेगा। एकेडमी के डॉ वैभव शर्मा, डॉ राघवेंद्र सिन्हा, डॉ निधि सिन्हा, डॉ निधि चौहान ने कहा कि एकेडमी का एक ही उददेश्य है, सपने पूरा करना, इसके लिए छात्रों के साथ मिलकर आरवी एकेडमी की टीम मेहनत करेगी, उनकी हर समस्या का समाधान कराएगी। श्योर सक्सेज एचीव करेगी। स्पेशल जुडिशियल मजिस्ट्रेट ब्रजेंद्र मोहन सिन्हा,सेंट जोंस कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, उर्जा नीति आयोग के अध्यक्ष आरके राघव, डॉ एससी जैन, डॉ रिचा गुप्ता, डॉ आलोक मित्तल, डॉ दिनेश राठौर आदि मौजूद रहे।