नईदिल्लीलीक्स…। इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
आस्ट्रेलिया को 196 रन की लीड
इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए मात्र 147 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 342 रन बना लिए। आस्ट्रेलिया ने 196 रनों की लीड ले ली है और उसके तीन विकेट आउट होना शेष है।
ट्रेवर हेड का नाबाद शतक, वार्नर चूके
आस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर की शानदार फार्म जारी है। उन्होंने 94 रन बनाए, हालांकि वह अपना शतक बनाने से चूक गए.। आस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेवर हेड ने शानदार शतक बनाया वह 112 रन बनाकर नाबाद हैं। लाबुशाने ने 74 रन का योगदान दिया। इंग्लैड की ओर से रोबिन्सन ने तीन विकेट लिए, जबकि वोक्स, मार्क वुड,लीच और रूट को एक एक विकेट मिला.।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश से सीरीज जीती
पाकिस्तान औऱ बांग्लादेश के बीच खेली गई पाकिस्तान की बांग्लादेश पर पारी से जीत
बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 87 रन बना सकी, जवाब में पाकिस्तान ने चार विकेट पर 300 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। लेकिन बांग्लादेश की दूसरी पारी भी 205 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान ने मैच को पारी और आठ रन से जीत लिया।