आगरालीक्स… आगरा में गुरु द्वारा गुरु के ताल के पास बने होटल जोधा द ग्रेट को एएसआई ने ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने एएसआई स्मारक इतबारी खां टूम (पत्थर घोड़ा) के पूर्वी उत्तरी दिशा में एमआईजी गुरू तेग बहादुर कालोनी में होटल जोधा द ग्रेट का बना हुआ है। यहां निर्माण के लिए एएसआई की अनुमति लेना जरूरी था, लेकिन अनुमति लिए बिना ही चार मंजिला होटल जोधा द ग्रेट का निर्माण करा दिया गया।
एएसआई ने दर्ज कराया था मुकदमा, ध्वस्त करने के आदेश
एएसआई सिकंदरा सर्किल ने होटल का काम शुरू होते ही थाना सिकंदरा में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। सेटेलाइट इमेज के जरिए पत्थर घोड़ा से होटल जोधा द ग्रेट, पिंड बलूची रेस्टोरेंट तक की दूरी की रिपोर्ट भी डीजी को भेजी, इसके बाद 23 अगस्त को एएसआई के पुरातत्व महानिदेशक राकेश तिवारी ने होटल की इमारत को तोड़ने के आदेश जारी कर दिए। ध्वस्तीकरण के आदेश के बाद आगरा विकास प्राधिकरण के इंजीनियर और पुलिस की शह पर होटल का निर्माण नहीं तोड़ा गया और होटल का उद्घाटन करा लिया गया। होटल बनने के बाद अनुमति के लिए एएसआई को आवेदन किया गया। एसडीएम सदर ने 5 दिसंबर को संयुक्त सर्वे के भी आदेश दिए, जिसमें एएसआई ने होटल में पूर्व में ही निर्माण का ब्योरा दिया है।
अधीक्षण पुरातत्वविद डा. भुवन विक्रम का मीडिया से कहना है कि पत्थर घोड़ा के पास बिना अनुमति के निर्माण पर एएसआई ने एफआईआर भी कराई है और महानिदेशक ने इमारत तोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं। पुलिस और एडीए को कार्रवाई करनी है।
Leave a comment