KL Rahul and Ravindra Jadeja’s brave innings, Bumrah and Akashdeep
Asia Cup-2023: Clear sky in Kandy, match between India & Pakistan possible to start on time
नईदिल्लीलीक्स..एशिया कप-2023 के ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच तय समय से शुरू होना संभव। दोनों टीमों के बीच नई पिच पर मुकाबला होगा।
बारिश की आशंका दोपहर के बाद
एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच आज श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। कैंडी में आज बारिश की आशंका जताई गई है। ताजा खबर के मुताबिक, कैंडी में आसमान साफ है और बारिश नहीं हो रही है। कहीं-कहीं आसमान साफ नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने दोपहर में बारिश की आशंका जताई है।
नई पिच पर होगा दोनों टीमों के बीच मुकाबला
भारत और पाक के बीच मैच नई पिच पर होना है। अगर ऐसा हुआ तो पिच पर स्पिनरों के साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी, जैसी श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच में हुआ था।