आगरालीक्स…. आगरा में अतरंगी रे की शूटिंग के लिए कल 21 दिसंबर सोमवार को अक्षय कुमार आगरा आ सकते हैं, उनके साथ सारा अली खान भी होंगी, ताजमहल के साए में अतरंगी रे की शूटिंग होगी, इस मूवी में कोलावरी डे फेम धनुष भी हैं।
आगरा में अतरंगी रे की शूटिंग प्रस्तावित की गई है, शूटिंग ताजमहल के साए में होनी है, इस मूवी में लीड रोल में एक्टर अक्षय कुमार हैं, एक्ट्रेस सारा अली खान ेके साथ ही कोलावरी डी फेम धनुष हैं। मूवी की शूटिंग कई लोकेशन पर हो चुकी है, इसी में ताजमहल के पास में भी शूटिंग होनी है। इसके लिए सोमवार को अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष शूटिंग के लिए आ सकते हैं, अक्षय कुमार के आगरा शूटिंग के लिए आने का कार्यक्रम पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है।
14 फरवरी 2021 को रिलीज होगी अतरंगी रे
अतरंगी रे एक रोमांटिंग मूवी है, यह मूवी 14 फरवरी 2021 को वैलेंटाइन डे पर रिलीज होनी है।
आगरा शूटिंग के लिए पसंदीदा स्थल
आगरा फिल्म कलाकार और निर्माता निर्देशकों का पसंदीदा स्थल रहा है। आगरा में समय-समय पर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर कई दिग्गज फिल्म अभिनेता-अभिनेत्रियां अपनी फिल्मों की शूटिंग करने आते रहे हैं।
कोरोना काल के बाद पहली शूटिंग
कोरोना काल के बाद लंबे समय बाद आगरा में किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है। आगरा में काफी समय से फिल्मों की शूटिंग नहीं हुई है। लंबे अर्से के बाद फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड के कलाकारों के आने से लोगों में उत्साह भी है। शूटिंग स्थल पर भीड़ न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भी अपनी तैयारी करने में जुटा है।
फिल्म सिटी की उठ चुकी है मांग
सीएम आदित्यनाथ योगी द्वारा फिल्म सिटी की स्थापना किए जाने की घोषणा पर ब्रज क्षेत्र में इसे स्थापित करने की मांग जोरों से उठ चुकी है लेकिन फिल्म सिटी नोएडा में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
सीएम से मिले थे अक्षय
सीएम योगी भी कुछ दिन पूर्व मुंबई में फिल्म सिटी के संबंध में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से बातचीत भी कर चुके हैं। इस बैठक में सीएम ने कई मुद्दों पर बातचीत की थी।