Audacity of eunuchs in Agra: misbehavior with traffic police personnel, fierce ruckus at the intersection, case filed
आगरालीक्स…आगरा में किन्नरों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। कार चालकों से जबरन वसूली के बाद अब ट्रेफिक कांस्टेबल से हाथापाई। वर्दी खींची। हंगामा। वीडियो वायरल..
टेढ़ी बगिया पर बीच चौराहे पर हंगामा
आगरा-हाथरस रोड पर टेढ़ी बगिया पर एक ट्रैफिक कांस्टेबल का किन्नर का विवाद हो गया। सिपाही के मुताबिक किन्नर सड़क पर शराब पी रहे थे, जिसका उसने विरोध किया तो उसके साथ हाथापाई करते हुए बीच चौराहे पर हंगामा कर दिया।
कपड़े उतारकर सिपाही को मारे थप्पड़
एक किन्नर कपड़े उतारकर सिपाही को थप्पड़ मारने लगा। सिपाही वहां से जाने लगा तो उसकी वर्दी को भी खींचने लगा। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित सिपाही ने किन्नर के खिलाफ थाना ट्रांस यमुना में मुकदमा दर्ज कराया है।
कारसवारों और बस यात्रियों से करते हैं वसूली
उल्लेखनीय है किन्नरों की हरकत से कार और बस सवार यात्री परेशान हो रहे हैं। कारों को रोककर जबरन वसूली करते हैं। बसों में चढ़कर यात्रियों से पैसे लेते हैं, नहीं देने पर गालियां बकते हुए हमलावर तक हो जाते हैं। सफर पर जाने वाले लोग इनकी शिकायत तक नहीं कर पाते हैं।