Poet Munawar Rana’s health deteriorated, Aam Aadmi Party leader Satyendra injured after falling in the bathroom of the jail, hospitalized
नईदिल्लीलीक्स…शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ी। आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन भी जेल मे गिरे। अस्पताल में कराए गए भर्ती।
काफी समय से बीमार हैं राना
शायर मुनव्वर को गॉल ब्लेडर में परेशानी की वजह से लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुनव्वर राना लंबे वक़्त से बीमार चल रहे हैं और उनका डायलिसिस भी चलता रहता है, राना की तबियत बिगड़ने की जानकारी उनकी बेटी ने देते हुए लोगों से दुआ करने की अपील की है।
सत्येंद्र जैन जेल के बाथरूम में गिरकर जख्मी

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता और अरविंद केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को गुरुवार को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि वह आज तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरकर घायल हो गए थे।