Australia beat South Africa by an innings and 182 runs, Pakistan and New Zealand head for Test draw
नईदिल्लीलीक्स.. आस्ट्रेलिया ने आज दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 182 रन से बड़ी शिकस्त दी। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट में ड्रा के आसार।
दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 204 रन पर सिमटा
आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को आज 204 रन पर समेट कर पारी और 182 रन से जीत हासिल करने के साथ सीरीज को भी जीत लिया है। तीन मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया 2-0 से आगे हो गया है। आस्ट्रेलिया ने इस मैच में टास जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 189 रन पर सिमट गई।
डेविड वार्नर रहे मैच के हीरो
आस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर के दोहरे शतक की मदद से आठ विकेट पर 575 पर पारी घोषित कर दी थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी टिक नहीं सके। बबूमा ही सबसे ज्यादा 65 रन बना सके। प्लेयर ऑफ द मैच 100वां टेस्ट खेलने वाले डेविड वार्नर रहे।
केन और ईश ने पाक गेंदबाजों को रुलाया
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जा रहा पहले टेस्ट के चौथे दिन लंच के बाद तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में समाचार लिखे जाने तक छह विकेट पर 551 रन बना लिए थे।
केन डेढ़ सौ के पार, ईश ने भी अर्द्धशतक ठोका
केन विलियमसन 155 रन और ईश सोढ़ी 52 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड की बढ़त 93 रन की हो गई थी।
मैच में एक दिन शेष, रिजल्ट के आसार नहीं
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। खेल का एक दिन और शेष रह गया है। इस मैच का परिणाम नहीं निकलने के आसार हो गए हैं।