Australia vs india 2nd Test : india in better condition
नईदिल्लीलीक्स… भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में जीत की दहलीज से चार कदम दूर पहुंच गया है। आस्ट्रेलिया पुछल्ले बल्लेबाजों की बदौलत पारी की हार से बच गया है। भारत के पहली पारी में 326 रन के स्कोर के जवाब में आस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए हैं। कैमरून ग्रीन 17 व कमिंस 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
एडिलेट टेस्ट में आस्ट्रेलिया से मिली करारी हार से आहत भारत ने दूसरे टेस्ट में जबरदस्त पलटवार किया है। आस्ट्रेलिया को टॉस जीतने के बाद पहली पारी में 195 रन पर रोकने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में कप्तान अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक की मदद से खेल के आज तीसरे दिन 277 रन के स्कोर से शुरुआत की। रहाणे आज अपने कल के स्कोर 104 में केवल आठ रन जोड़ने के बाद रन आउट हो गए।
जडेजा ने पहुंचाया तीन सौ के पार
दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी को जारी रखा और अपना अर्द्ध शतक पूरा किया। साथ ही आर अश्विन के साथ भारत के स्कोर को बढ़ाया लेकिन भारत का स्कोर तीन सौ से पार कराने के बाद जडेजा 306 रन के स्कोर पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद अश्विन 14, उमेश यादव 9 के रन की सहयोग से भारत ने 326 रन का स्कोर खड़ा कर आस्ट्रेलिया से 131 रन की लीड हासिल की।
उमेश यादव ने दिलाई पहली सफलता
आस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में दबाव में खेलने में उतरी लेकिन बुमराह और उमेश यादव ने सटीक गेंदबाजी से शुरुआत की। भारत को पहली सफलता उमेश यादव ने दिलाई, उन्होंने जे बर्नस् को चौथे ओवर में चार रन के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने अपना जादू बिखेरते हुए लबुशाने को 28 को आउट कर दूसरा झटका दिया।
स्मिथ दूसरी पारी में भी नाकाम
पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ दूसरी पारी में अपना जलवा नहीं दिखा सके और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आठ रना कर बोल्ड हो गए। दूसरे छोर पर जमे मैथ्यू वेड 40 रन को रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद आस्ट्रेलिया के 98 रन क स्कोर पर ही ट्रेवर हेड 17 रन को मोहम्मद सिराज ने चलता कर दिया। स्कोर में एक रन का इजाफा होने के बाद 99 के स्कोर पर कप्तान टिम पेन को भी जडेजा ने पवेलियन की राह दिखा दी।
ग्रीन-कमिंस ने टाली पारी की हार
इसके बाद कैमरून ग्रीन और पेट कमिंस क्रीज पर जम गए और आस्ट्रेलिया की टीम को पारी की हार से बचाते हुए खेल खत्म होने पर छह विकेट के नुकसान पर 133 रन के स्कोर पर ले गए। आस्ट्रेलिया को अब दो रन की बढ़त हो गई है। ग्रीन 17 और कमिंस 15 रन नाबाद बनाकर क्रीज पर है, जबकि भारत को जीत के लिए चार विकेट के साथ मिले टारगेट को पूरा करना होगा।
पाकिस्तान ने फॉलोआन बचाया
न्यूजीलैड में पाकिस्तान के साथ खेली जा रही टेस्ट मैच श्रृंखला के पहले टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ फॉलोआन बचाने में कामयाब हो गई। आस्ट्रेलिया के पहली पारी में 431 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 239 रन के स्कोर पर आउट हो गई। पाकिस्तान की टीम की ओर से सर्वाधिक रिजवान ने 71 रन बनाए।