आगरालीक्स… मासिक धर्म, पीरियडस यह स्वभाविक प्रक्रिया है, इसे क्यों छिपाएं, आगरा में मासिक धर्म व सफाई दिवस पर मंगलवार को नवदीप हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अनुपमा शर्मा ने कहा कि रूढ़िवादिता से हटकर जागरूक होने की जरूरत है , महिलाएं स्वयं भी जागरुक हो और अपनी बच्चियों को भी जागरूक बनाएं उन्होंने कहा कि महावारी के समय सफाई का अवश्य ख्याल रखें नैपकिन का इस्तेमाल करें और बहुत जरूरी हो तो कपड़ा ले सकती हैं बशर्ते कि कपड़ा स्वच्छ होना चाहिए।
पीरियडस में आने जाने में ना करें संकोच

डॉ अनुपमा शर्मा ने कहा कि पीरियडस शुरू होने पर आने-जाने में संकोच करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज भी ग्रामीण परिवेश माहवारी के शुरू होते ही 20 परसेंट लड़कियों को स्कूल छुड़वा दिया जाता है जो कि बेहद गलत है इससे बच्चियों में शिक्षा का अभाव रह जाता है। डॉक्टर अनुपमा शर्मा ने महिलाओं को टिप्स देते हुए कहा कि कि वे पैड को कभी खुले में ना फेंके न ही टायॅलेट सीट में डाल कर फल्श करें इससे सीवर लाइन रूक जाती है। संभव हो तो नैपकिन एकत्रित कर जमीन मे दबा दें अथवा सालिड वेस्ट एकत्रित करने वाली संस्था को दें। साथ ही सफाई का अवश्य ध्यान रखें ऐसे में यूरिनल प्रॉब्लम यूटीआई की होने की आशंका रहती हैं।
हेल्पिंग हैण्ड एनजीओ की अध्यक्षा सुमन सुराना ने डॉक्टर अनुपमा शर्मा की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि समाज में जागृति की जरूरत है। डॉ. सुनील शर्मा ने कहा कि मासिक धर्म पर कोई भी खुलकर बात करने में हिचकिचाता है। कम पढ़े लिखे लोग तो इसे लाइलाज बीमारी समझ बैठते हैं लेकिन यह बीमारी नहीं महिलाओं की बॉडी में होने वाली सामान्य प्रक्रिया है। इस दौरान सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन नवदीप हॉस्पिटल में लगाई गई। आगरा विकास मंच के अध्यक्ष अशोक जैन सीए, डॉक्टर स्मृति टंडन, रवि नारंग, राजकुमार जैन, संदेश जैन आदि मौजूद रहे।