Agra News : Jacket launch for tourist guide in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी में गाइड अलग तरह की जैकेट पहने दिखाई देंगे। आईडी भी क्यूआर कोड लगी हुई होगी।
आगरा में शुक्रवार को आरबीएस डिग्री कॉलेज के ऑडिटोरियम में गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने पर्यटन की छवि सुधारने एवं पर्यटकों के प्रति व्यवहार परिवर्तन के लिए गाइडों को नॉलेज-स्किल इम्प्रूवमेंट, मोरल रेस्पोंसबिलिटी के साथ पर्यटकों से अच्छा बर्ताव करने को कहा।
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने गाइड्स को व्यवहार परिवर्तन तथा स्वच्छता, स्किल डेवलपमेंट हेतु प्रेरित किया, पुलिस कमिश्नर महोदय ने गाइड्स को शहर का ब्रांड एंबेसडर बताया तथा टूरिस्ट फ्रेंडली कल्चर का विकास करने की बात कही।
जैकेट की गई लांच
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने पुलिस कमिश्नर डॉ.प्रीतिंदर सिंह और डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी के साथ गाइड के लिए निर्धारित ‘जैकेट’ और ‘क्यू आर कोड युक्त आईडी कार्ड’ को कार्यक्रम में लांच किया।