एक पैर ही खराब
एक पैर खराब होने के चलते बचपन से चलने फिरने में दिक्कत झेलने के वाले सुहास के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं रहा। 2007 बैच के IAS सुहास एलवाई का नाम यूपी के अच्छे अफसरों में शुमार है। वे मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में डीएम के पद पर तैनात हैं। उनके एशियन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने की खबर मिलते ही रविवार को आजमगढ़ में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर भी उनको बधाइयां मिलने लगीं।
इस टूर्नामेंट में पहले हार गए थे सुहास
फाइनल मैच जीतकर सुहास देश के ऐसे पहले अफसर बन गए है, जिन्होंने बैडमिंटन के इंटरनेशनल मुकाबले में जगह बनाने के साथ गोल्ड मेडल जीता है। सुहास कुछ साल पहले इसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचकर हार गए थे। सुहास की पत्नी रितु ने बताया कि सुहास इस टूर्नामेंट के लिए पिछले डेढ़ महीने से तैयारी कर रहे थे। अब लगातार 6 मुकाबले जीतकर वे गोल्ड मेडल तक पहुंचे।
Leave a comment