आगरालीक्स……., अंबेडकर विवि की बीए की परीक्षा देने आई एक छात्रा (अविवाहित) परीक्षक से कह कर टॉयलेट चली गई, गुरुवार को काफी देर तक छात्रा के न आने पर महिला परीक्षक टॉयलेट की तरपफ गई तो होश उड गए, छात्रा खून से लथपथ थी और उसके बगल में शिशु था। अलीगढ के वाष्र्णेय कॉलेज में इससे खलबलीम मच गई। आनन पफानन में छात्रा और नवजात को जिला महिला अस्पताल में भर्ती किया गया। छात्रा और नवजात स्वस्थ् हैं, इसकी सूचना छात्रा के गांव में उसके परिजनों को दी गई। जब उन्हें पता चला कि उनकी अविवाहित बेटी ने स्कूल में शिशु को जन्म दिया है तो लोक लाज के चलते हॉस्पिटल आकर अपनी बेटी और उसके शिशु को अपनाने से इन्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा के गांव के ही एक युवक से संबंध हैं।
Leave a comment