Ban on laughing and even leaving the house for 11 days in North Korea
ग्लोबललीक्स…(17 December 2021 News) 11 दिन तक न कोई हंसेगा और न कोई घर से निकलेगा. शराब पीने और शॉपिंग पर भी बैन..इस देश में अजीब फरमान हुआ लागू…हमें तो ये सुनते ही हंसी आ गई
उत्तर कोरिया में आदेश
अगर आप पर कोई 11 दिन तक हंसने, घर से बाहर निकले, शॉपिंग करने पर बैन लगा दे तो आप क्या सोचेंगे. लेकिन ऐसा हुआ है. लोगों पर बैन लगाया गया है. ये बैन लगाया गया है उत्तर कोरिया में. वहां के शासक किम जोनउंग ने यह आदेश शुक्रवार को अपने पिता किम जोंग इल की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर जारी किया है. बताया गया है कि शुक्रवार से अगले 11 दिनों तक देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इसके चलते देश के नागरिक 11 दिन तक न तो हंस सकते हैं और न घर से बाहर निकल सकते हैं. शॉपिंग और शराब पीने पर भी बैन लगाया गया हे. न कोई जन्मदिन मना सकता है.
कई मीडिया वेबसाइट्स ने इसकी पुष्टि की है. रेडियो फ्री एशिया ने देश के सीमाई क्षेत्र में मौजूद सिनुइजु शहर के रहवासियों के हवाले से बतायाकि आम लोग इस आदेश के बाद घरसे बाहर नहीं जा सकते हैं. नियम तोड़तने वालों को सख्त सजा दिए जाने का प्रावधान भी है. ये भी आदेश है कि इस दौरान अगर किसी की मौत हो जाती है तो जोर—जोर से रोने पर भी प्रतिबंध है.