Bangladesh Crisis Update: Rs 50 Crore business of Agra affected #Agra
आगरालीक्स ….आगरा से बांग्लादेश में सरसों का तेल, फुटवियर कम्पोनेंट, कपड़े और दवाओं की सप्लाई। कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान। ( Agra Latest Business News )
बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया, उन्हें देश छोड़कर भारत आना पड़ा। बांग्लादेश के जो हालात हैं उसने लग रहा है कि बांग्लादेश को सामान्य होने में लंबा समय लग सकता है। बांग्लादेश भारत का पड़ोसी देश है और कारोबारी रिश्ते भी अच्छे हैं। ( Bangladesh Crisis Update: Rs 50 Crore business of Agra affected )
आगरा से सरसों के तेल की सप्लाई
बांग्लादेश में आगरा से सरसों के तेल की सप्लाई की जाती है। आगरा के खेरागढ़ सहित कई जगह से सरसों का तेज पूर्वी उत्तर प्रदेश के माध्यम से बांग्लादेश सप्लाई होती है। बांग्लादेश की हिंसा के बाद सरसों के तेल के आर्डर कम होने लगे हैं।
कपड़ों की भी जबरदस्त सप्लाई C Shoe Component, Clothes , Mustard Oil supply to bangladesh affected )
आगरा में गुजरात सहित अन्य राज्यों से कारोबारी कपड़े का लाट लेकर आते हैं, इसमें थोड़ी कमी होती है इसलिए सस्ती दर पर मिल जाता है। यह कपड़ा बांग्लादेश में सप्लाई होता है वहां इसकी बहुत अधिक मांग है।
शू कम्पोनेंट की होती है आपूर्ति ( Bangladesh crisis impact in Agra )
आगरा से बांग्लादेश में जूते बनाने के लिए शोल सहित शू कंपोनेंट की सप्लाई की जाती है। बांग्लादेश में लगने वाले फेयर में भी आगरा से कारोबारी जाते हैं। हिंसा के बाद शू कम्पोनेंट की सप्लाई रुकने के साथ ही वहां के कारोबारी भी आगरा नहीं आएंगे।
दवाओं की भी आपूर्ति ( Agra News , आगरा की खबरें)
आगरा से बांग्लादेश के लिए दवाओं की भी आपूर्ति होती है। इस पर भी असर पड़ेगा।